एक्टर चीरंजीवी सार्जा की मौत
कोरोना काल में फिल्मी सीतारों पर आफत
Chiranjeevi-Sarja |
कन्नड़ फिल्मों के एक्टर चीरंजीवी सर्जा का आज कार्डियक अरेस्ट होने से निधन होगया.
6 जुन को चीरंजीवी को सांस फुलने और सीने मे र्दद होने के कारन अस्पताल में भर्ती
कराया गया था कल से उनका इलाज चल रहा था लेकिन डाॅक्टर बचा नहीं पाये और
दिल का दौरा होने के वजह से उनकी मौत होगइ. 39 साल के थे एक्टर
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने चीरंजीवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया
और बताया के एक्टर चीरंजीवी सर्जा का आज निधन हो गया है. वह सिर्फ 39 साल के थे
एक्टर चीरंजीवी सर्जा के निधन की खबर पाते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करते हुए श्रधांजली दे रहे हैं. पहले एक्टर इरफान खान
फिर ऋिशी कपुर , मोहित बघेल, मशहुर संगीतकार वाजिद खान और अब एक्टर चीरंजीवी सारजा
के निधन पुरे फिल्मी जगत मे शोक का माहौल है. चीरंजीवी सारजा एक्टर ध्रुव सार्जा के भाइ हैं.
और एक्टर अर्जुन सार्जा के भतीजे हैं. सौथ मुवी के 20 फिल्मों से ज्यादा मे नजर आचुके हैं एक्टर
इतने कम उम्र मे डेथ होने से पुरी साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए सदमे की बात है.
0 comments:
Post a Comment