शहद की मक्खियों का विष वरदान से कम नहीं.
सोना से भी ज्यादा महंगा मिलता है कइ देशों में
Bee-Stung |
मधु मक्खियों का शहद तो हम सभी खाते हैं इसके स्वाद और लाभ के बारे में भी सभी जानते हैं.
लेकिन मधु मक्खियों के द्वारा उत्पन्न किये गये बी वेनम (विष), राॅयल जेली, पोलन, परपाॅलिस, और
बी वैक्स का लाभ बहुत कम लोगों ने सुना होगा. और मधु मक्खियां इनके अलावा हमारे किसान
भाइंयों के खेती बाड़ी में पैदावार को बढ़ाने में भी बहुत सहायक होती हैं. क्युंकि जब ये पौधों को
पाॅलिनेट करती तो फसल की पैदावार बढ़िया और ज्यादा होती हैं.
महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंसटीन का कथन भी आप लोगों को पता ही होगा कि अगर पृथ्वी
से मधु मक्खियों का वजुद खत्म होगया तो 4 साल के अंदर दुनिया के सारे आदमी
खत्म हो सकते हैं. इस्से आप मधुमक्ख्यिों का महत्व मारे जीवन मे समझ सकते हैं
बी वेनमः
बी वेनम यानि मधु मक्खियों का विष. जब ये मक्खियां हमें काटती हैं डंक मारती हैं तो उसका
केमिकल जो हमारे शरीर में जाता है वेनम कहलाता है जिसके फायदे जानकर आप हैरान हो
जाएंगे बी वेनम से हेयर फाॅल, गठिया रोग, जोड़़ों का र्दद, स्कीन के बीमारी,
मोइसचुराइजर लोशन, यहां तक की न्युजीलैंड के प्योर बी वेनम से लिप ट्रीटमेंट भी कराया
जाता है. बी वेनम के इंजेक्शन भी बनाए जाते हैं. जिस्से और भी कई सारी बीमारयों के लिए
इस्तेमाल किया जाता है. बी वेनम कलेक्ट करने के लिए एक मशीन का उपयोग किया जाता है
जिसे वेनम कलेक्टर कहा जाता है.
इसके अलावा राॅयल जेली, पोलन, परपोलीस, और वैक्स के भी बहुत सारे लाभ हैं.
राॅय जेलीः
राॅयल जेली भी एक एसा पदार्थ है जिसे हनि बी ही बनाती हैं. जिसे रानी मक्खी को
खिललाने के लिए बनाया जता है वर्कर मक्खियां आम भोजन खाती हैं और रानी मक्खी
राॅयल जेली खाती है. वर्कर मक्ख्यिां 60 से 70 दिन जीती हैं और रानी मक्खी 350 दिन
जिंदा रहती हैं. राॅयल जेली मार्केट में 20,000 रुपये कीलो तक बिकता है.
इसके भी कई लाभ हैं. अस्थ्मा, हाय फीवर, लीवर की बीमारी, नींद नही आने की बीमारी,
पेट के अल्सर, किडनी डीसीज, हड्डियों के टुटने मे, स्कीन प्राॅब्लम, हाय कोलस्ट्राल
आदि मे बहुत ही असरदायक है.
बी पोलनः
Pollan-in-leg |
बी पोलन को भी आज से 6 साल पहले न्युट्रीशन प्वाइंट आॅफ व्यु से
पुरी दुनया मे सुपर हेल्थी फुड माना गया है.
जो कि 1200 रुपया किलो से कम मे नहीं बिकता है. पोलन एक प्रक्रिया
है जिसमे मक्ख्यिां पौधों को फुल को पाॅलीनेट करती हैं जिसमे शहद के साथ साथ
अपने पैरों मे पोलन भी लाती हैं पोलन को मक्ख्यिां पोलिनेशन प्रक्रिया के द्वारा सुपर
फुड में कंवर्ट करदेती हैं. इस मे सुगर, प्रोटीन, मिनेरल्स, विटामिन्स, और फैटी एसीडस्
इत्यादि पाये जाते हैं. शरीर मे ताकत और वजन बढ़ाने के लिए ये सुपर फुड युज
किया जाता है.
बी परपोलिसः
मधुमक्खियां अपने अपने अंडे, लार्वे, ब्रुड, बच्चे, की रक्षा करने के लिए अपने घरों के उपर
चिपचिपा तरल पदार्थ उत्पन्न करके लगा देती हैं जिस्से कि कोइ कीड़ा उसके घरों को
इंफेक्टेड नही करसके. और यही परपोलीस हमारे लिए बहुत लाभकारी साबित होता है.
इसे एंटी बैक्टेरियल, एंटी सेप्टिक, एंटी अस्थमा, एंटी कैंसर भी माना जाता है और भी बहुत
सारी बीमारयों के दवाइयों मे इसे इतेमाल किया जाता है. काॅस्मेटिक के सामाग्री मे भी इसे
युज किया जाता है. यह बहुत महंगा होता है 1 कीलो लगभग 1600 रुपये मे बिकता है.
परपोलिस को डायरेक्ट नहीं खया जाता बल्कि इसे अलकोहल के साथ मिक्स करके दवाइ
सीरप टाॅनिक वगैरह बनाइ जाती है. परपाॅलिस और राॅयल जेली मिक्स हनि भी मार्केट मे
मिलती है इसे भी इस्तेमाल करें बहुत लाभकारी है.
बी वैक्सः
बी वैक्स यानि मधुमक्खियों के छत जो उसके घर होते हैं इसके भी बहुत सारे फायदे हैं.
लिप बाल्म, लिप ग्लोस, हैंड क्रीम, आई शैडोस, ब्लश, अई लाइनर, कलर शइन क्रीम,
मोम्बत्ती आदी कई सारे उत्पाद बनाये जाते हैं. हेयर फाॅलिंग में भी इसको नारयल तेल
के साथ युज कर सकते हैं. इसका भी मार्केट मे बहुत डिमांड है.
0 comments:
Post a Comment