jama masjid |
दुनया भर मे कोरोना रमजान कैसे गुज़रेगा
पुरी दुनया मे कोविड19 के वजह से लाॅकडान है. 23,24,25 अप्रेल से ही दुनया के अलग अलग
देशों मे रमजान ने दस्तक दे दिया है. कोविड19 वायरस के कारण रमजान के लिए हर देश
मे कुछ गाईडलाइन बनाए गए हैं. जैसे कि भारत मे नमाज या तरावीह मस्जिद मे नही होगी
मस्जिदों से आजान की आवाज सुनाई देगी लोगों को. मगर इफ्तार की खरीदारी के लिए
मार्केट मे भीड़ जमा नही करना है. सामाजिक दुरियां बनाए रखना है. नमाज, रोजा , कुरान
सारी ईबादत घर मे ही करनी है. सबसे अहम ईफ्तार पार्टी नही करनी है संक्रमण बढ़ने का
खतराह है. आपको बता दें कि भारत मे कोरोना संक्रमित लोगो की गिनती 19000 पार कर
गई है. और 283 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 4800 लोगो के स्वास्थ मे सुधार भी आगई है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान मे रमजान के मौके पर मस्जिदों मे नमाज और तरावीह वगैरह को मंजुरी दीगई है
मगर बच्चों , बुढ़ों और बीमार लोगों को मस्जिद आने से मना किया गया है.
पाक्स्तिान ने अपनी आर्थिक हालात को देखते हुए लाॅकडान मे भी नर्मी करदी है. मगर लोगों
से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की गई है. लेकिन पाकिस्तान के डाॅक्टरों की मांग
है कि लाॅकडान बढ़ाया जाए और मस्जिदों को भी लाॅकडान किया जाए क्युंकि संक्रमण का
डर बहुत ज्यादा है . और पिछले दो दिनो में 700 केसेस सामने आये हैं. पाकिस्तान मे भी
संक्रमित लोगों की संख्या 11200 तक पहुंच गई है. 237 लोगो की मृत्यु होचुकि है.
जबकि 2527 लोगों के स्वास्थ मे सुधार भी आई है.
Shoaib wants Indiavs Pak Match after Lock down open
इण्डोनेशिआइण्डोनेशिआ के लोगों में रमजान से पहले अपने रिश्तेदारों के घर जाकर
एक दुसरे से मिलने का रिवाज है. लेकिन इसबार लाॅकडान मे जो जहां पर फसा हुआ है.
वह वही पर रुकेगा. मस्जिदें भी बन्द हैं और रमजान की इबादत सब घर पर
से ही करेंगे. मलेशिया मे भी 5600 संक्रमित मरीज है. 96 लोगों की मृत्यु हुचुकी है
3500 लोगो के हालतो मे सुधार भी हुआ है.
सऊदी अरब
haram -shareef- saudi -arabia |
सऊदी मे भी लाॅकडान की स्थिति बनी हुई है. सिर्फ हरम शरीफ को खोला गया है
लेकिन बहुत ही कम लोगों को अंदर इबादत केलिए अनुमति दीजारही है.
बाकि पुरा देश लाॅकडान और सामाजिक दुरी मे ही रमजान बिताएंगे.
shaikh-zayed-masjid |
दुबई, कुवैत, कतर ,ओमान, यमन, सिरिया, फिलस्तिन, ईरान, ईराक, तुर्की, अफगानिस्तान,
कजाखिस्तान, ऊजबेक्स्तिान, ताजिकिस्तान, बंगलादेश, फिलीपिन्स आदि देशों मे लाॅकडान की
स्थ्तिि बनी हुइ है. अपनी अर्थ व्यवस्था को देखते हुए देश निर्णय लेरहे हैं .
लाॅकडान मे तुर्कि ने भी थोड़ी नर्मी की है. क्युंकि तुर्की भी नही चाहरहा कि एकोनाॅमी
मे ज्यादा गिरावट आए. लेकिन कारोना संक्रमितों की संख्या 100500 हो गई 2600 लोग
गुजर भी चुके हैं . 22000 लोग ठीक भी होचुके हैं.
एसे मे तुर्की पुरा लाॅकडान को अपनाएगा ही.
Corona Free Countries
Nice contain
ReplyDelete