5G Network से सावधान
5g-network |
5G नेटवर्क दुनया के कई देशों में प्रयोग किया जारहा है. एसे मे पुरी संभावना है कि हमारे देश भारत में भी
2021 या 2022 तक 5G नेटवर्क का इस्तेमाल शुरु किया जा सकता है. हर किसी को को मालुम है कि जैसे
ऑक्सीज जरुरी है उसी तरह इंटरनेट भी आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है 21 वी सदी मे
आज कोई भी एसा काम नहीं बचा है जो ऑनलाइन नहीं किया जारहा है एसे मे इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के
लिए निरंतर काम किया जारहा है और हम लोग 2G, 3G, 4G से अब 5G मे पहुंच गए हैं. हमारे देश मे
सिर्फ स्मार्ट फोन युजर्स 442 मिलयन से ज्यादा हैं. आने वाले सालों मे 2 बिलयन से ज्यादा युजर्स स्मार्ट फोन
का इस्तेमाल करने वाले हैं तो इंटरनेट का युसेस कितना बढ़ने वाला है ये आप सोच सकते हैं.
आपको बतादें कि 5G नेटवर्क की शुरुआत सौथ कोरिआ से हुइ थी लेकन चाइना एसा देश है जिसने 1 नवंबर
2019 से नेशनल नेटवर्क शुरु करदिया काॅमरशियल युज के लिए. चाइनीज कंपनी हुवावी ने 50 काॅमरशिअल
5G काॅनट्रक्ट साइन भी कर दिया है. और 6G लांच करने के लिए इस पर रिर्सच या काम जारी है.
5g-Tower |
5G स्पीड
सबसे पहले 5G नेटवर्क की स्पीड क्या होती है जान लिजए इसकी स्पीड गीगाबाइट में चलेगी. अभी जो
हमलोग 4G चलारहे हैं मेगाबाइट का स्पीड देरहा लास्ट 100Mbps और 5G का स्पीड 6 से 24Gbps के
स्पीड से काम करसकता है. यानि 4G से 10 गुना तेज चलेगा.
तो जब नेटवर्क स्पीड को फास्ट करने के लिए 5G का प्रयोग किया जाएगा. तो इस तेज नेटवर्क को चलाने
के लिए 5G फोन भी बनने शुरु होगए हैं.
NOKIA
फीनलैंड की मोबाइल कंपनी जिसके नाम कोे दुनया का हर बच्चा बच्चा जानता होगा क्युंकि स्मार्टफोन से पहलेफोन जगत मे इनका ही राज चला करता था इनके टेक युनिट का दावा है कि इनके स्मार्ट फोन पर 5G
नेटवर्क की स्पीड 4.7gbps टेक्सास डल्लास मे मापी गई है. जिसे एक र्वल्ड रिकाॅर्ड भी माना जारहा है
अभी तक किसी कंपनी के फोन पर इतना तेज नेटवर्क नही देखा गया है.
इस्से पहले नवंबर 2019 में हुवावी ने 2.96gbps की रिकार्ड दर्ज कराई थाी.
नोकिया 8.3 5G फोन 29 मई को लांच होने वाला है. और भी कई कंपनियां हैं जिसने 5G फोन लांच कर
दिया है. भारत मे सबसे पहले Realmi और और IQooने 5G फोन लांच किया है
और One Plus,Mi Xiomi, Motorolla, Samsung , Oppo, Vivo, NOKIA के भी 5G फोन लांच होचुके हैं.
5G नेटवर्क इंटरनेट से कितना फायदा होगा और इसका इस्तेमाल कितना बढ़़ेगा ये तो आप समझ गए
होंगे क्युंकि जाहिर है कि स्पीड बढ़ेगी तो ऑनलाइन वर्क फास्ट होगा. लेकिन इस बात पर संदेह है कि
काॅलिंग नेटवर्क कैसा रहेगा 4G को हम सभी युज कर ही चुके हैं.
कुछ देशों मे इसे बैन भी किया गया है.
इसमे सबसे पहला नाम है जापान, ऑस्ट्रेलिआ , और न्युजीलैंड नेशनल सेक्युरिटी के वजह से अभी 5G लांच
नहीं किया जाएगा.
5g-phone |
Corona की दवा Israel, Britain, America और Italy ने बनाली है.
5G फोन और नेटवर्क के कुछ नुकसान भी हैं इस पर भी विचार कर लिजए.
5G रेडिएशन से आप बीमार भी पड़ सकते हैं आपके दिमाग पर सर मे और शरीर पर इसका बहुत ही बुरा
प्रभाव पड़ सकता है. इससे आपको burns, Cancer, और genetic damage भी होसकता है.
इंटरनेशनल एजेंसी ऑफ़ रिर्सच ऑन कैंसर के मुताबिक सेल फोन और इसके टाॅवर से जो
रेडिएशन निकलते हैं इनसे ग्लीओमा नामक ब्रेन कैंसर भी हो सकती है. और मोबाइल के टाॅवर हैंडसेट से भी
ज्यादा खतरनाक होते हैं क्युंकि इनसे 24X 7 ज्यादा रेडिएशन निकलते रहते हैं.
एक वैज्ञानिक के अनुसार अंधेरे मे मोबाइल चलाने से आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है. तो स्मार्ट फोन को बहुत
ही सावधानी से प्रयोग करें
5G Network का स्पीड बहुत अधिक होगा तो इससे रेडिएशन भी अधिक मात्रा में उत्पन्न होगा
ऐसे में इसका असर आपके शरीर पर ज़रूर पड़ेगा
फोन को अपने नजदीक रखकर नहीे सोये इस्से भी रेडिएशन का प्रभाव पड़ता है.
लौसेन , स्वीजरलैंड के वैज्ञानिक ने 2008 मे देखा कि अचानक अधिक संख्यां मे
मधुमक्खियां सिकुड़ती जारही हैं और मर भी रही हैं.
तो उन्होंने दो सेलफोन को मधुमक्खियों के काॅलोनी के बगल मे युज किया जैसे ही रिंग होता था और फोन
नेटवर्क मे आता था और बात होती थी मधुमक्खियां परेशान होने लगती थी और उनकी आवाज बढ़ जाती थी
यानि शहद की मक्खियां को मिर्गी आाने लगता था और यह एक्सपेरीमेंट 83 बार किया गया
और हर बार एक जैसा रिजल्ट मिला. ये एक्सपेरिमेंट करने के बाद भी मधु मक्खियां कइ घंटो तक
परेशां एसी ही हालत मे रहीं.
महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंसटाइन का एक कथन है जिसमे उन्होंने कहा कि अगर पृथ्वी से मधुमक्खियों का वजुद नहीं रहा खत्म हो गया तो दुनयां के सारे आदमी 4 साल के अंदर मर सकते हैं.
और 2008, 20014, और 2017 में भी
अमेरिका मे बहुत सारी मधु मक्खियों के काॅलोनी को खत्म होते हुए देखा गया.
5G रेडिएशन से सावधानी के उपायः
- फोन को शर्ट के पौकेट मे नहीं रखें
- रात में फोन को नाइट मोड और आंखों से थोड़ा दुरी पर इस्तेमाल करें.
- सोते वक्त फोन को अपने से 2फीट दुरी पर रखें या एरोप्लेन मोड में डाल कर सोयें
- काॅलिंग के वक्त डाटा को बंद रखें
- आपका घर मोबाईल टाॅवर से 300 फीट दुर रहना चाहिए या टाॅवर के नजदीक में ज्यादा देर नहीं बैठे
- स्मार्ट फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने से बचें नही तो खराब हेल्थ से जुझना पड़ेगा
0 comments:
Post a Comment