Shahid afridi के बयान पर भड़के भारतीय खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी ने 3 दीन पहले गिलगिट बल्तिस्ताान में वहां के लोगों के सामने एक भाषण दिया
जिसमें उन्होंने वहां के लोगों के लिए अपनी मुहब्बत बताई और ये भी बताया कि गिलगिट से उनका
कितना पुराना रिश्ता रहा है. भाषण देते देते अफरीदी इंडिया पर बोले और एसा बोले कि भारतिय
खिलाड़ी जो उनके मित्र थे उन्होंने अफरीदी से दोस्ती तोड़ने की बात कह दी और अपने देश के
लिए हम पहले हाजिर हैं और अफरीदी से अब हमारा कोइ कनेक्शन नहीं रहेगा यह भी कह दिया.
तो सबसे पहले अफरीदी का बयान क्या था ये जानलेते हैं
अफरीदी ने कहा भारत कश्मिरयों पर जुल्म कर रहा है उन्हे अपने ही घरों में 6 महीने से बन्द किया
हुआ है धारा 370 हटाने के बाद 7 लाख फौजों को भारत ने कश्मीरयों के लिए तैनात किया है
जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख है उनपे जुल्म होरहा है. मोदी डरपोक है उसे दुनया मे भी
और मरने के बाद भी जवाब जरुर देना होगा. पाकिस्तान की कौम आखरी सांस तक कश्मिरयों और
मुसलमानों की साथ देगी. और यह भी कहा हम अमनपसंद कौम हैं उनके चुजों यानी कमांडर अभिनंदन
को हवा मे मार गिराया और चाय पिलाकर सही सलामत उनके देश पहुंचा दिया. और फिर भारतिय
प्रधानमंत्री को हिटलर के पतन का उदहारण दिया. अफरीदी के इस बयान से पहली बात यह समझ
आरही है कि वो भी गंभीर कि तरह राजनीति मे हाथ आजमाने को तय्यार हैं. अफरीदी की इस बयान
के बाद भारतिय खेमे में भी आग लग गई. और सबसे पहले आगे आए अफरीदी के प्रशंसक रहचुके
हरभजन सिंह और विक्रांत गुप्ता . हरभजन ने भी कहदिया कि मैने और युवराज ने अफरीदी के वजह
से अपने देश वासियों से गालियां खाइ लेकिन अब अफरीदी से कोई नाता नहीं रहेगा क्युंकि उसने
भारतीय प्रधानमंत्री के लिए गलत शब्दों का चयन किया हैं.
गौतम गंभीर जिनका शुरु से 36 का आंकड़ा रहा है अफरीदी के साथ उन्होंने अफरीदी को बंगलादेश का
विभाजन याद दिला दिया और कहा कयामत तक के लिए कश्मीर का सपना देखना छोड़ दे अफरीदी
और पाकिस्तान.
युवराज ने भी टवीट किया है कि मै इस देश का निवासी हुं और अपने प्रधान के लिए एसे शब्द सुन्ना कतई
पसंद नहीं करुंगा.
इस कोरोणा के संकट मे भी हिंदुस्तान को चाहिए गिलगिट और पाकिस्तान को चाहिए काश्मीर इन दोनों देशों
के बीच ये बयानबाजी कबतक चलती है या आगे इसका रिएक्शन जंग में बदलता है ये तो वक्त ही बताएगा
फिलहाल आपलोग सबके बयान टवीट और विडयो क्लिप देखलें. जय हिंद
शाहिद अफरीदी ने 3 दीन पहले गिलगिट बल्तिस्ताान में वहां के लोगों के सामने एक भाषण दिया
जिसमें उन्होंने वहां के लोगों के लिए अपनी मुहब्बत बताई और ये भी बताया कि गिलगिट से उनका
कितना पुराना रिश्ता रहा है. भाषण देते देते अफरीदी इंडिया पर बोले और एसा बोले कि भारतिय
खिलाड़ी जो उनके मित्र थे उन्होंने अफरीदी से दोस्ती तोड़ने की बात कह दी और अपने देश के
लिए हम पहले हाजिर हैं और अफरीदी से अब हमारा कोइ कनेक्शन नहीं रहेगा यह भी कह दिया.
अफरीदी ने कहा भारत कश्मिरयों पर जुल्म कर रहा है उन्हे अपने ही घरों में 6 महीने से बन्द किया
हुआ है धारा 370 हटाने के बाद 7 लाख फौजों को भारत ने कश्मीरयों के लिए तैनात किया है
जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख है उनपे जुल्म होरहा है. मोदी डरपोक है उसे दुनया मे भी
और मरने के बाद भी जवाब जरुर देना होगा. पाकिस्तान की कौम आखरी सांस तक कश्मिरयों और
मुसलमानों की साथ देगी. और यह भी कहा हम अमनपसंद कौम हैं उनके चुजों यानी कमांडर अभिनंदन
को हवा मे मार गिराया और चाय पिलाकर सही सलामत उनके देश पहुंचा दिया. और फिर भारतिय
प्रधानमंत्री को हिटलर के पतन का उदहारण दिया. अफरीदी के इस बयान से पहली बात यह समझ
आरही है कि वो भी गंभीर कि तरह राजनीति मे हाथ आजमाने को तय्यार हैं. अफरीदी की इस बयान
के बाद भारतिय खेमे में भी आग लग गई. और सबसे पहले आगे आए अफरीदी के प्रशंसक रहचुके
हरभजन सिंह और विक्रांत गुप्ता . हरभजन ने भी कहदिया कि मैने और युवराज ने अफरीदी के वजह
से अपने देश वासियों से गालियां खाइ लेकिन अब अफरीदी से कोई नाता नहीं रहेगा क्युंकि उसने
भारतीय प्रधानमंत्री के लिए गलत शब्दों का चयन किया हैं.
गौतम गंभीर जिनका शुरु से 36 का आंकड़ा रहा है अफरीदी के साथ उन्होंने अफरीदी को बंगलादेश का
विभाजन याद दिला दिया और कहा कयामत तक के लिए कश्मीर का सपना देखना छोड़ दे अफरीदी
और पाकिस्तान.
युवराज ने भी टवीट किया है कि मै इस देश का निवासी हुं और अपने प्रधान के लिए एसे शब्द सुन्ना कतई
पसंद नहीं करुंगा.
इस कोरोणा के संकट मे भी हिंदुस्तान को चाहिए गिलगिट और पाकिस्तान को चाहिए काश्मीर इन दोनों देशों
के बीच ये बयानबाजी कबतक चलती है या आगे इसका रिएक्शन जंग में बदलता है ये तो वक्त ही बताएगा
फिलहाल आपलोग सबके बयान टवीट और विडयो क्लिप देखलें. जय हिंद
0 comments:
Post a Comment