Buisiness Corona की दवा Israel, Britain, America और Italy ने बनाली है. | dailylife

Corona की दवा Israel, Britain, America और Italy ने बनाली है.

Corona virus Vaccine


covid19 virus

कोविड 19 कोरोना पुरे विश्व में फैला हुआ है. 40 लाख लोग महामारी से ग्रस्त हो चुके हैं
273,534 लोगों की मौत होचुकी है. 1,367,337 लोग बीमारी से ठीक भी होचुके हैं.
2019 दिसंबर के अंत मे ही कोरोना चीन मे जन्मा और देखते ही देखत  पुरी दुनया में फैल
गया. योरोप और अमेरिका मे सबसे ज्यादा लो ग्रसित हुए. लेकिन सवाल ये है कि इसका टिका
वैक्सिन कब बनेगा, कौन बनारहा इसकी दवा और लोगों के तक कब पहुंचेगी इसकी दवा.
दवा बनाने की कोशिश मे लगभग सारे देश लगे हुए हैं. इसमे अमेरिका, ईजराईल, ईटली, ब्रिटेन,
पाकिस्तान, भारत, जैसे देशों ने वैक्सिन बनाने का दावा किया है. भारत मे प्लाज्मा थेरेपी उपयोग
किया जारहा है. लेकिन यह भी सारे मरीजों के लिए उपयुक्त नही होसकता. सबसे पहले ब्रिटेन से
खबर आयी के कोरोना की दवाई बन गई है. और ये कारगर भी है लेकिन ज्यादा मात्रा मे वैक्सिन

corona sanitizing

Corona Free Countries


बनाने मे 5 से 6 महिना लगेगा.अमेरिका में भी REMDESEVIR नामक दवा बनायी गयी है. दुसरी तरफ ईजराईल भी दावा कररहा है उसके वैज्ञानिको ने भी
एन्टी बाॅडी कोरोना वैक्सन बना लया है. और ज्यादा मात्रा मे दवा उत्पादन की तय्यारी की जारही
है. और अब इटली ने भी दावा कया है कि उसने वैक्सिन बना लिया है और इटली लोगों को
कोरोना के कहर से बचायेगा. वहां के वैज्ञानिकों ने चुहों पर वैक्सिन इस्तेमाल करके चेक किया है.
और माना जारहा है दवा कारगर साबित होगी. लेकिन इसे भी तय्यार करके मार्केट में आने मे वक्त
लगजाएगा. दुसरी ओर पाकिस्तान से खबर आरही है पाकिस्तान मे एक दवा मंगवाइगयी है जो कि

Shahid Afridi helping poor people on Corona Covid19.

corona update

Corona Free Countries

न्युजीलैंड की दवा है जो कोरोना के इलाज मे कारगर साबित होरीही है. रसिया मे भी लोग इसका
उपयोग कररहे है. और यह दवाई सभी उम्र के लोगों पर असर कररही है. लेकिन एक पक्की और
सही वैक्सिन मार्केट मे आने मे वक्त लगही जाएगा. अभी तक चीन से वैक्सिन बनने की कोइ खबर
नहीं है. जबतक सही वैक्सिन अधिकारिक तौर पर मार्केट मे नही आजाती है. तब तक सोसल
डिस्टेंस, लाॅकडाॅन, और सैनिटाईजर, मास्क , हैंड वाशिंग जैसे चीजों को उपयोग मे रखें और
अपने स्वास्थ का खयाल रखें.
   

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment