पुरे देश में सबसे ज़्यादा कोरोना के मरीज़ महाराष्ट्र में पाए गये है. कुल 37000 केस सामने आचुका है.
सिर्फ मुंबई में ही 24000 कोरोना मरीज का केस सामने आया है अभी तक. 800 लोगो की मौत भी
हुई है. मुंबई से सटे ठाने जिला में भी 4000 से अधिक केस पाया गया है. मुंबई के धारावी एरिया से भी
अधिक तर मरीज पाए जारहे है. धारावी एशिया का सबसे बड़ा slum एरिया भी मानाजाता है.
Hair Fall tips and Cure.
धारावी और बांद्रा के कुछ जगहों पर भरी संख्या में प्रवासी लोग मजदूर लोग बसा करते है.
छोटे छोटे कारखाने और दुकानों में लोग अपने गाओ से आकर यहाँ काम करते है. ऐसे में धारावी से
कोरोना ज़्यादा फैलने का डर है. धारावी में कई सरे पुलिस कर्मी को भी कोरोना ने ग्रस्त कर लिया है
ऐसे में मुंबई में लॉक डॉन बढ़ाना ज़रूरी था और अगर इसी तरह से कोरोना बढ़ता रहा तो सरकार को
कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.महाराष्ट्रा के बाद तमिल नाडु , गुजरात , दिल्ली , राजस्थान , मध्य प्रदेश में सबसे
ज्यादा कोरोना फैला है. निचे में आप देश के सरे स्टेट का कोरोना के रिकॉर्ड देख सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment